फ़ीरोज़ शानी (मैनेजिंग ट्रस्टी)- फ़ीरोज़ शानी को पत्रकारिता में 20 साल से ज़्यादा का अनुभव है. उन्होंने प्रिंट, टीवी और डिजीटल मीडिया का अच्छा ख़ासा अनुभव है. उन्होंने पीटीआई के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की थी. फ़ीरोज़ कविता और नाटक भी लिखते हैं. फ़िलहाल स्वतंत्र पत्रकारिता और लेखन.
प्रशांत टंडन (ट्रस्टी)-प्रशांत टंडन को पत्रकारिता में 20 साल से ज़्यादा का अनुभव है. उन्होंने देश के बड़े-बड़े मीडिया हाउस में काम किया है. उनकी चैनल 7 और स्टार न्यूज़ (मुंबई) की लॉंचिंग में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रशांत की प्रबंधन कुशलता भी कमाल की है. फिलहाक वह स्वतंत्र रुप से पत्रकारिता कर रहे है.
पूर्णचन्द्र रथ (ट्रस्टी)- पूर्णचन्द्र रथ 1994 से भोपाल नवभारत, रायपुर नवभारत, नईदुनिया रायपुर जैसे मिडिया संस्थानों में 2016 तक कार्य करने के बाद देशबंधु रायपुर में कुछ समय के लिए स्थानीय संपादक रहे. उन्होंने देश के बड़े-बड़े मीडिया हाउस में काम किया है. उन्होंने नवभारत का ग्वालियर और नईदुनिया का रायपुर संस्करण शुरु करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पी सी रथ के नाम से ज्यादा पहचाने जाने वाले पूर्णचंद्र रथ ने कवि साहित्यकार, जन विज्ञान कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. आप जन विज्ञान आन्दोलन में 1987 से बस्तर में जत्थों के समन्वयन, साक्षरता के लिए 1990 के भारत जन विज्ञान जत्थे, जागरूकता के लिए 1992 के भारत जन ज्ञान विज्ञान जत्थे तथा देश में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार प्रसार के अभियानों से लगातार जुड़े रहे. वर्तमान में पोर्टल ‘इंडिया न्यूज़ रूम’ में इन दिनों स्वतन्त्र रूप पत्रकारिता कर रहे हैं.
मीर शानी (ट्रस्टी)- मीर नई दिल्ली स्थित एक फिल्म निर्माता और दृश्य कलाकार हैं। वह रजत कपूर और निकोलस खरकोंगोर की फिल्म मंत्रा (2017) में सहायक निर्देशक और ज़ोया अख़्तर और अलंकृता श्रीवास्तव के सहायक निर्देशक थे। उनकी लघु फिल्म ‘एडवेंचर्स ऑफ फैसल रहमान’ का वर्ल्ड प्रीमियर 20वें इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ लॉस एंजेल्स (आईएफएफएलए) में हुआ था। फ़िलहाल वह अपना पहली फीचर फ़िल्म पर काम कर रहे हैं।