टीम

फ़ीरोज़ शानी (मैनेजिंग ट्रस्टी)- फ़ीरोज़ शानी को पत्रकारिता में 20 साल से ज़्यादा का अनुभव है. उन्होंने प्रिंट, टीवी और डिजीटल मीडिया का अच्छा ख़ासा अनुभव है. उन्होंने पीटीआई के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की थी. फ़ीरोज़ कविता और नाटक भी लिखते हैं. फ़िलहाल इंडिया टीवी की वेबसाइट में कार्यरत.

प्रशांत टंडन (ट्रस्टी)-प्रशांत टंडन को पत्रकारिता में 20 साल से ज़्यादा का अनुभव है. उन्होंने देश के बड़े-बड़े मीडिया हाउस में काम किया है. उनकी चैनल 7 और स्टार न्यूज़ (मुंबई) की लॉंचिंग में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रशांत की प्रबंधन कुशलता भी कमाल की है. फिलहाक वह स्वतंत्र रुप से पत्रकारिता कर रहे है.

परवेज़ अहमद पेशेवर पत्रकार और लेखक हैं. वह पत्रकारिता से 40 वर्षों से जुड़े रहे हैं. उन्होंने प्रिंट और टेलीविज़न मीडिया में काम किया है. वह नवभारत टाइम्स में खेल और फ़ीचर संपादक थे. बाद में वह न्यूज़ चैनल TVI के हिंदी सेक्शन के इंचार्ज बने. वह ज़ी न्यूज़ के साथ भी एसोसिएट प्रोड्यूसर के रुप में जुड़े. फ़िलहाल वह ARY News के इंडिया ब्यूरो हेड हैं.उन्होंने तीन नाटक, एक उपन्यास और कई कहानियां लिखी हैं. वह प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के तीन बार प्रेसिडेंट रह चुके हैं.


 

केशव चतुर्वेदी मीडिया से पिछले 27 सालों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने प्रिंट, टीवी और रेडियो में काम किया है. वह हिंदुस्तान टाइम्स के उप संपादक ऑनलाइन और दैनिक भास्कर के सहायक संपादक रह चुके हैं. वह Trans-world International और TVI में बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर काम कर चुके हैं. उन्होंने History of Climate Change negotiations पर किताब लिखी है जिसका प्रकाशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया है.